Fri. Mar 29th, 2024

अध्यक्ष प्रचण्ड चीन की ओर प्रस्थान

काठमांडू, १५ सितम्बर । सत्तारुढ दल नेपाल कम्युनिष्ट पार्टी (नेकपा) के अधयक्ष एवं पूर्वप्रधानमन्त्री पुष्पकमल दाहाल ४ दिनों की चीन भ्रमण के लिए प्रस्थान किया है । चिनियाँ कम्युनिष्ट पार्टी की निमन्त्रणा में वह शनिबार चीन की ओर प्रस्थान किया है । प्रस्थान करने से पहले उन्होंने त्रिभुवन अन्तर्राष्ट्रीय विमानस्थल में संचारकर्मियों के साथ कहा कि दो पार्टी की संबंध सुदृढिकरण के लिए भ्रमण केन्द्रीत रहनेवाला है ।
अध्यक्ष प्रचण्ड को यह भी कहना है कि दो देशों के बीच की गई पिछली सहमति और समझदारी को प्रभावकारी रुप में कार्यान्वयन कराने के लिए भी भ्रमण उपभोगी होगी । लेकिन अध्यक्ष प्रचण्ड की इस भ्रमण को राजनीतिक वृत्त में अर्थपूर्ण रुप में देखा जा रहा है । क्योंकि वह भारत भ्रमण समाप्त करने की तुरुन्तवाद चीन की ओर प्रस्थान किया है । भारत भ्रमण के दौरान उन्होंने भारतीय प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी सहित उच्च राजनीतिक वृत्त में भेटवार्ता किया था । उसके एक हफ्ता से पहले ही प्रचण्ड चीन की ओर प्रस्थान किया है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: