Sat. Apr 20th, 2024

रडार से गायब हुअा रुसी विमान १४ सैनिक थे सवार

रूस का एक विमान सीरिया में अचानक रडार से गायब हो गया। इसमें 14 सैनिक सवार है। रडार से लापता हुए रूसी सैन्‍य विमान के बारे में माना जा रहा है कि इजराइल मिसाइल हमले के दौरान सीरियाई डिफेंस ने अनजाने में इसे मार गिराया।
अमेरिका ने नकारा :
के लापता होने के मामले में अमेरिका ने दावा किया है कि इजराइली हमले से बचने के लिए सीरिया की ओर से किए जा रहे फायरिंग में रूसी विमान भी शिकार हो गया। इस मामले का दोष सीरिया ने भी इजराइल को ही दिया है।
रूस के रक्षा मंत्रालय मुताबिक सीरिया में खमेइमिम एयरबेस के करीब आइएल-20 एयरक्राफ्ट के साथ संपर्क अचानक टूट गया। रूस के रक्षा मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि लापता आइएल-20 विमान में 14 सैनिक सवार थे। विमान के साथ लापता हुए 14 सैनिकों के लिए राहत अभियान जारी है।
ऐसा मानना है कि सीरिया की ओर से अनजाने में इस रूसी सैन्‍य विमान पर हमला हुआ। ऐसा माना जा रहा है कि अपनी ओर आ रहे इजराइली मिसाइलों पर सीरियाई सैनिकों द्वारा फायरिंग की जा रही थी। इसी दौरान रूसी सैन्‍य विमान भी शिकार हो गया। (एजेंसियां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: