राजपा नेपाल द्वारा वीरगंज में विराेध कार्यक्रम
१९ सितम्बर

रेयाज आलम, वीरगंज । संविधान दिवस के विराेध में राजपा नेपाल ने वीरगंज में विराेध कार्यक्रम अायाेजित किया । साथ ही विधायक रमेश पटेल अाैर राजपा सचिव राजेशमान सिंह के नेतृत्व में माेटरसाइकिल रैली निकाली गई जाे बाद में काेण सभा में परिवर्तित हाे गई ।
राजपा नेपाल के अध्यक्ष महन्थ ठाकुर ने सभा काे सम्बाेधित करते हुए कहा कि नेपाल में अभी राष्ट्रीयता की बहस चल रही है जाे पहाडी अाैर मधेशी में बाँट कर देखा जा रहा है । संविधान में बहुराष्ट्रीय राज्य की अवधारणा से मधेश अान्दाेलन काे हटा कर यह विभेदी संविधान जारी किया गया अाैर बहुजातीय राष्ट्र के रुप में दिखाया गया है । संविधान का विराेध हम करते अा रहे हैं । यह तब तक जारी रहेगा जब तक हमारी बाताें काे अाैर माँगाें का सम्बाेधन कर संशाेधन नहीं किया जाएगा ।
कार्यक्रम काे अध्यक्षा महन्थ ठाकुर के साथ ही लक्ष्मण लाल कर्णऽ एकबाल मियाँ अादि ने भी सम्बाेधित किया ।