संविधान क्रियान्वयन का पिछला अध्याय अधूरा हैंः नेपाली काँग्रेस
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २० सेप्टेम्बर ।
नेपाली कांग्रेस ने कहा कि संविधान क्रियान्वयन का पिछला अध्याय अधूरा है । संविधान के चौथे वर्ष में प्रवेश के अवसर पर आज केंद्रीय कार्यालय सानेपा में बुलाए गए प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रवक्ता विश्वप्रकाश शर्मा ने कहा कि संविधान का क्रियान्वयन, संविधान को लेकर अपनापन का विस्तार, पालन जैसे काम अभी अधूरे हैं । उन्होंने कहा कि संविधान की समग्र सफलता के लिए अपनाई जाने वाली गंभीरता सरकार में नहीं दिख रही है ।
