सरकार ने इंटरनेट के अश्लील साइटों को बंद करने का फैसला लिया हैंः संचारमंत्री बाँस्कोटा
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २३ सेप्टेम्बर ।
सरकार के प्रवक्ता एवं संचार तथा सूचना प्रविधि मंत्री गोकुल प्रसाद बाँस्कोटा ने कहा कि स्वतंत्रता के नाम पर होने वाली आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए सरकार सख्ती से पेश आएगी ।
काभ्रेपलांचोक जिले के पाँचखाल नगरपालिका—३ में आयोजित कार्यक्रम में संचार मंत्री बाँस्कोटा ने कहा कि अपने ही घर में बहू–बेटियाँ असुरक्षित होने के कारण सरकार ने इंटरनेट के अश्लील साइटों को बंद करने का फैसला लिया है ।
उन्होंने सापÞm किया कि स्वतंत्रता के नाम पर अश्लीलता को कतई बरदाश्त नहीं किया जाएगा ।
इसीतरह, नेपाली कांग्रेस के प्रवक्ता विश्वप्रकाश शर्मा ने कहा कि संविधान के सफल क्रियान्वयन के लिए सरकार को चाहिए वो लोकतांत्रिक पद्धति और चरित्र को न छोड़े ।
नेपाल प्रेस यूनियन बाँके शाखा द्वारा नेपालगंज में बुलाए गए प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रवक्ता शर्मा ने सरकार से संविधान के क्रियान्वयन के लिए गंभीर होने का आग्रह किया । उन्होंने कहा कि जनता के विश्वास को खंडित करने की दिशा में सरकार को कदम नहीं रखना चाहिए ।
