कैलाली में अधिक बारिश, बाढ़ ने डूबा दिया प्रदेशसभा की हॉल
कैलाली, २५ सितम्बर । गत रात भारी बारिश होने के कारण कैलाली जिला के अधिकांश शहरी क्षेत्र डूबान में पड़ गया है । धनगढी उप–महानगरपालिका के भीतर रहे प्रदेशसभा भवन, एल.एन. चौक, विशालनगर, हसनपुर, धगगढी गांव आद क्षेत्र डूब गया है । अत्याधिक बारिश का मौसम (आषाढ–श्रवण) के समय में भी उल्लेखित क्षेत्र नहीं डूबा था । देश भर से बारिश का मौसम खत्तम होते जा रहा है, ऐसी ही अवस्था में एक रात की बारिश से जिला जलमग्न हो गया है ।
जिला पुलिस कार्यालय कैलाली के अनुसार बारिश के कारण अभी तक कोई भी मानवीय क्षति की समाचार नहीं आया है, लेकिन धनगढी और आसपास के क्षेत्र में विद्युत सेवा अवरुद्ध हो गया है, शहर के कुछ पसल डूबने के कारण लाखों का क्षति अनुमानित है । सड़क पानी से भर जाने के कारण स्कुल तथा कॉलेज के विद्यार्थी अपने शिक्षालय नहीं जा पा रहे हैं ।