मिथिलांचल के जितिया पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आज और कल

माला मिश्रा बिराटनगर । मिथिलांचल का लोक आस्था का पर्व जीतिया के उपलक्ष में विराटनगर के अलग-अलग जगहों में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया हे। शुक्रवार को जहां विराटनगर के सरौचिया स्थित बिराटनगर के बी प्लाट में मैथिली जन सांस्कृतिक मंच के बैनर तले भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाऐंगे वहीं शनिवार को विराटनगर के महेन्द्र मोरंग कॉलेज प्रांगण में अप्पन विराटगढ़ परोपकार समाज के द्वारा समारोहपूर्वक सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित हस्तकला, चित्रकला का बढ़ावा देने हेतु कार्यक्रम आयोजित करेंगे। उपरोक्त बातों का जानकारी दोनों संस्था के अध्यक्ष द्वय राधा मंडल, वसुंधरा झा ने देते हुए बताया कि सन्तान के दीर्घायु एवं पारिवारिक सुख शांति वास्ते जितवाहन का पूजा, अर्चना अराधना तथा इस मौके पर महिलाओं को एकजुट कर कार्यक्रम आयोजित किया जाता आ रहा है। कार्यक्रम का उद्देश्य मिथिलांचल की महिलाओं को आत्मबल बढ़ाना है। आयोजक द्वय ने बताया कि कार्यक्रम का पूरा तैयारी कर लिया गया है। सांस्कृतिक कार्यक्रम में मिथिलांचल के कई चर्चित कलाकार सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि विभिन्न संस्था के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।