तीन महिनों से लापत्ता किशोर कंकाल के रुप में मिला
हुम्ला, २८ सितम्बर । तीन महिनों से लापत्ता एक किशोर कंकाल (अस्थिपञ्जर) के रुप में मिल गया है । हुम्ला जिला चंखेली गांवपालिका–२ दार्मागर्खा निवासी १४ वर्षीय शैलेन्द्र शाही गत श्रवण १ गते से सम्पर्कविहीन हो गए थे । मकर संक्रान्ति के अवसर पर धुमधारा खर्क से दूध और दही लेकर वह घर वापस होते वक्त तामेखोला से लापत्ता हुए थे । वह स्थानीय बालज्योति आधारभूत विद्यालय में कक्षा ५ में अध्ययनरत थे ।
विगत तीन महिनों से स्थानीय प्रशासन और परिवार के लोग शाही को खोज रहे थे । पिता जनक शाही ने रोते हुए कहा– ‘तीन महिने के बाद मेरे बेटा तो मिला, लेकिन कंकाल के रुप में ।’ शैलेन्द्र की मृत्यु किस तरह हुई है, किसी को कुछ भी पता नहीं है । जिला पुलिस कार्यालय के निमित्त पुलिस प्रमुख महेन्द्र बोगटी ने कहा है कि पिप्लाङ और दार्मा पुलिस चौकी को कहकर घटना को अनुसंधान किया जा रहा है ।
