Sun. Mar 23rd, 2025

एशिया कपः धमाकेदार शुरुआत के बाद बांग्लादेश 222 पर ऑल आउट

एशिया कपः धमाकेदार शुरुआत के बाद बांग्लादेश 222 पर ऑल आउट

एशिया कप-2018 के फ़ाइनल में बांग्लादेश ने लिटन दास की शतकीय पारी की बदौलत मौजूदा चैंपियन भारत के सामने जीत के लिए 223 रनों का लक्ष्य रखा है.

टॉस जीतकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बांग्लादेश को बल्लेबाज़ी के लिए उतारा. बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज़ों लिटन दास और मेंहदी हसन मिराज़ बहुत संभल कर बैटिंग करना शुरू किया. मेंहदी हसन ने एक छोर संभाल लिया और लिटन ने तेज़ खेलना शुरू किया.

यह भी पढें   आज का पंचांग: आज दिनांक 20 मार्च 2025 गुरुवार शुभसंवत् 2081

दोनों ने शतकीय साझेदारी की. इस दौरान बांग्लादेश ने 7.4 ओवर्स में 50 रन और 17.5 ओवर्स में 100 रन पूरे किए.

भारत-बांग्लादेश, एशिया कप 2018, indvsban, लिटन दासइमेज कॉपीरइटGETTY IMAGES
Image caption
लिटन दास ने जड़ा शतक

20 ओवर्स तक विकेट के लिए तरसते भारतीय गेंदबाज़ों को पहली सफलता 21वें ओवर में तब मिली जब केदार जाधव की गेंद पर मेंहदी हसन मिर्ज़ा को अंबाति रायडु ने लपका. इस वक्त तक बांग्लादेश ने 120 रन बना लिए थे.

इसके बाद तो एक एक कर बांग्लादेश के बल्लेबाज़ आउट होते गए. 128 पर दूसरा और 151 तक आधी टीम पवेलियन लौट गई. इसके बाद कुछ देर के लिए सौम्य सरकार और लिटन दास ने छठे विकेट के लिए 37 रनों की साझेदारी की लेकिन 188 के स्कोर पर लिटन के आउट होते ही एक बार फिर विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया और पूरी टीम 222 पर आउट हो गई.

यह भी पढें   जलवायु परिवर्तन पर सामूहिक कार्रवाई पर जोर -अर्जु राणा की भारत यात्रा
भारत-बांग्लादेश, एशिया कप 2018, indvsbanइमेज कॉपीरइटGETTY IMAGES
कुलदीप यादव ने तीन विकेट लिए

बांग्लादेश की ओर से लिटन दास ने शतक जड़ा. उन्होंने 117 गेंदों पर 121 रन बनाये. वहीं सौम्य सरकार ने 33 और मेंहदी हसन मिराज़ ने 32 रनों का योगदान दिया.

भारत की ओर से कुलदीप यादव ने तीन, केदार जाधव ने 2 और जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चाहल ने एक एक विकेट लिए.

भारत-बांग्लादेश, एशिया कप 2018, indvsban, लिटन दासइमेज कॉपीरइटGETTY IMAGES

मौजूदा विजेता भारत की नजरें अपने सातवें खिताब पर हैं तो वहीं बांग्लादेश अपने पहले खिताब की खोज में है.

यह भी पढें   ओली, देउवा और प्रचंड तीनों को एक साथ मिल जाना चाहिए –घनश्याम भुसाल

भारत ने बांग्लादेश को ही हराकर 2016 में एशिया कप छठी बार जीता था. वहीं, बांग्लादेश तीसरी बार फ़ाइनल में पहुंचा है.बीबीसी हिन्दी

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *