नेपाल-भारत पेट्रेलियम पाइपलाइन बारें कार्यवाहक प्रधानमन्त्री पोखरेल और भारतीय मंत्रीबीच हुवा विचारविर्मश

हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २८ सेप्टेम्बर ।
कार्यवाहक प्रधानमन्त्री ईश्वर पोखरेल और नेपाल भ्रमण में रहे भारतीय पेट्रोलियम तथा प्राकृतिक स्रोतमन्त्री धर्मेन्द प्रधान के बीच शुक्रवार हुए विचारविर्मश में दों देशीय पाइपलाइन विस्तार के प्रगति के विषय मे बातचीच हुवा है ।
कार्यवाहक प्रधानमन्त्री पोखरेल के सिंहदरबार स्थित रक्षा मन्त्रालय के कार्यालय मे हुए भेटवार्ता में नेपाल भारतबीच के मोतिहारी–रक्सौल–अमलेखगञ्ज पाइपलाइन विस्तार कार्य को तीव्र गति में काम करनें के लिए भारत सरकार तयार हैं और कुछ प्राविधिक विषय कें समाधान करके काम आगें बढानें बाली बात मंत्री प्रधान ने अवगत कराया था ।
उस विषय में दोनों सरकारबीच सहसचिवस्तरीय बैठक बैठकर प्राविधिक विषय में विचार विर्मश होगें । कार्यबाहक प्रधानमन्त्री पोखरेल ने पाइपलाइन विस्तार के क्षेत्र में रहे पेढ पौधे कटान के विषय में भी विचार विर्मश होने की जानकारी दिया हैं ।