Thu. Mar 20th, 2025

महिला हिंसा विरुद्ध अभियानः अश्लील वेभसाइट सम्पूर्ण रुप में बन्द किया जाएगाः गृहमन्त्री

बुटवल, २९ सितम्बर । गृहमन्त्री रामबहादुर थापा ने कहा है कि नेपाल में अश्लील वेभसाइट को सम्पूर्ण रुप में बंद किया जाएगा । उनको मानना है कि महिलाओं के ऊपर होनेवाला यौनजन्य हिंसा में अश्लील वेभसाइट भी एक कारण है । रुपन्देही जिला सदुरमुकाम बुटवल में शनिबार आयोजित ‘लागू औषध निषेध, मदिरा नियन्त्रण और महिला तथा बालिबालिका हिंसा न्यूनीकरण सचेतना एवं अन्तरक्रिया’ कार्यक्रम को सम्बोधन करते हुए गृहमन्त्री थापा ने कहा– ‘लागू औषध निषोध और मदिरा नियन्त्रण समिति बनाया जाएगा । स्थानीय और प्रदेश सरकार की समन्वय में सरकार आगे बढेगी ।’
कार्यक्रम मे बोलते हुए पुलिस महानिरीक्षक सर्वेन्द्र खनाल ने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम जनस्तर में ही ले जाना आवश्यक है, जो भावी पुस्ता को कुलत में फंसने से रोक सकता है । उन्होंने आगे कहा– ‘विगत दिनों में हम लोगों ने इस तरह का कार्यक्रमों में कम ध्यान दिया गया, अब आक्रमक रुप में आगे बढ़ेगे ।’ प्रदेश पुलिस को उन्होंने कहा कि लागू औषध तस्करी, मदिरा नियन्त्रण जैसे कमों में कड़ाई के आगे बढ़ना चाहिए ।
कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के मन्त्री, स्थानीय जनप्रनिधि, जिला और प्रदेश स्थित सुरक्षा निकाय के प्रमुख आदि सहभागी हैं । महिला हिंसा और बलात्कार जन्य घटना में वृद्धि होने के कारण गृह मन्त्रालय ने सभी प्रदेशों में अभियान शुरु किया है । आज से शुरु अभियान सभी प्रदेशों में होनेवाला है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com