नागरीक के संवैधानिक हक के कृयान्वयन से लोकतंत्र मजबुत होगाः प्रधानन्यायधिश मिश्र
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २९ सेप्टेम्बर ।
प्रधानन्यायधिश ओमप्रकाश मिश्र ने कहा कि सुसुचित होने के नागरीक के संवैधानिक हक के कृयान्वयन से लोकतंत्र मजबुत होगा ।
सूचना में सर्वव्यापी पहुँच सबन्धी अन्तराष्ट्रिय दिवस के अवसर पर राष्ट्रि सूचना आयोग द्धारा काठमांडू में आयोजीत कार्यक्रम में प्रधानन्यायाधिश मिश्र ने कहा कि सूचना संबन्धी हक से देश में सुशासन कायम होगा जिससे लोकतंत्र को मजबुती मिलेगी ।
इसीतरह, नेपाली काँग्रेस के बरिष्ठ नेता रामचन्द्र पौडेल ने कहा कि लोकतंत्र को मजबुत बनाने के लिए संविधान का संशोधन होना जरुरी है ।
