Wed. Mar 19th, 2025

प्रधानमन्त्री ओली कोस्टारिका की ओर प्रस्थान

काठमांडू, ३० सितम्बर । संयुक्त राष्ट्रसंघ महासभा में सहभागी होने के बाद प्रधानमन्त्री केपीशर्मा ओली आज कोस्टारिका की ओर प्रस्थान किए है । नेपाली प्रतिनिधि मण्डल को नेतृत्व प्रदान करते हुए प्रधानमन्त्री ओली कोस्टारिका के राष्ट्रपपति कार्लोस अल्भाराडो क्वेसाडा से मिलेन के लिए गए हैं । औपचारिक भ्रमण के दौरान राष्ट्रपति कार्लोस कि की निमन्त्रणा में प्रधानमन्त्री ओली सान होजे पहुँच हैं ।
प्रधानमन्त्री ओली वहां के राष्ट्रपति कार्लोस के साथ दो पक्षीय भेटवार्ता करने जा रहे हैं । इसके साथ साथ सान होजे स्थित शान्ति विश्व विद्यालय (युनिभर्सिटी फर पिस) में आयोजित होनेवाला एक विशेष कार्यक्रम को प्रधानमन्त्री ओली सम्बोधन करने जा रहे हैं । प्रधानमन्त्री के साथ पत्नी राधिका शाक्य, प्रमुख सल्लाहकार विष्णु रिमाल, अमेरिका के लिए नेपाली राजदुत अर्जुनकुमार कार्की, परराष्ट्र मन्त्रालय के सचिव शंकरदास वैरागी, शिष्टाचार महापाल दीपक अधिकारी आदि हैं ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com