आठ कम्पनी के शेयरधनी दर्ता किताब हुवा बन्द
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, ३० सेप्टेम्बर ।
सूचीकृत आठ कम्पनी ने इस साता शेयरधनी दर्ता किताब बन्द (बूक क्लोज) करेंगें । गत आ.व के मुनाफा से लगानीकर्ता शेयरधनी को लाभांश वितरण के लिए यें कम्पनीओं ने बूक क्लोज कर रहे हैं । कम्पनीओं नें प्रस्तावित लाभांश पारित के लिए साधारणसभा बुलाकर बूक क्लोज के मिति तय किया हैं ।
इसी साता बूक क्लोज करनें बालें आठ कम्पनीओं में ओरियण्टल होटल्स, मेरो माइक्रोफाइनान्स वित्तीय संस्था, शाइन रेसुङ्गा डेभलपमेण्ट बैङ्क, भार्गव विकास बैङ्क, फर्स्ट माइक्रोफाइनान्स लघुवित्त वित्तीय संस्था, ज्योति विकास बैङ्क, जानकी फाइनान्स कम्पनी और महालक्ष्मी विकास बैङ्क ने साधारणसभा के मिति भी तय कर चुका हैं । चालू आर्थिक वर्ष के ६ महीना के अन्दर गत आव के वार्षिक साधारणसभा सम्पन्न करनें की व्यवस्था हैं ।
