जीप दुर्घटना में २ लोगों की मौत, १४ घायल
धनकुटा, १ अक्टूबर । धनकुटा जिला साँगुरीगढी गांवपालिका–९ में यात्रुबाहक जीप दुर्घटना होने के कारण २ लोगों की मौत हो गई है । दुर्घटना में ४ लोग घायल हैं । सोमबार सुबह १० बजे के समय में को१ज १८२१ नम्बर की जीप साँगुरीगढी गांवपालिका– १० तम्राङ से धरान की ओर जा रहा था । जीप हर्दिया पहुँचते ही दुर्घटना हो गई थी । पुलिस ने कहा है कि साँगुरीगढी गांवपालिका–१० निवासी ३९ वर्षीया सममाया राई और पाँचथर स्थायी निवासी ६१ वर्षीय माया सुनुवार की निधन घटनास्थल में हुई हुई थी । ट्राफिरक पुलिस कार्यालय धनकुटा के अनुसार जीप में ब्रेक फेल होने के कारण उक्त दुर्घटना हुआ है । घायल १४ यात्रु को उपचार के लिए धरान स्थित वीपी कोइराला स्वास्थ्य विज्ञान प्रतिष्ठान भेजा गया है ।