Thu. Mar 28th, 2024

28 वा अन्तर्ऱाष्ट्रीय ज्येष्ठ नागरिक दिवस समारोह जलेश्वर में



जलेश्वर । आज 28 बी अन्तर्ऱाष्ट्रीय ज्येष्ठ नागरिक दिवस समारोह का आयोजन संस्था के महोत्तरी जिला अध्यक्ष श्री महेश्वर राय जी के अध्यक्षता में जलेश्वर के जिला ज्येष्ठ नागरिक संघ के प्रांगण में हुआ। जिस मे प्रमुख अतिथि के रूप में जिला विकास समिति के संयोजक श्री सुरेसप्रसाद सिंह जी मंचासीन थें तो विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री श्री गणेश नेपाली जी और अनुसंधाता तथा पूर्व डीन श्री नरेन्द्र चौधरी जी विराजमान थें। स्वागत मंतव्य देते हुए संस्था के श्रेष्ठ सदस्य श्री राजेश्वर ठाकुर जी ने वर्त्तमान पारिवारिक अवस्था में वृद्धों की दयनीय अवस्था पर प्रकास डालते हुए समस्या का हल समझदारी पूर्वक खोजने पर जोर दिया। संस्था के अध्यक्ष श्री महेश्वर राय जी ने वृद्ध पर हो रहे ज्यादती और हिंशा को केंद्र में रखकर मंतव्य प्रस्तुत और समाधान का उपाय अभिव्यक्त करने के लिए आग्रह किया। अपनी मंतव्य में श्री नरेन्द्र चौधरी जी ने संतो को राजनीति में आने और शुद्ध सांगठनिक रूप से आगे बढ़ने पर जोर देते हुए, दुसरे से वैसा व्यवहार न किया जाय जिसे हम पसंद नहीं करेंगे। बुजुर्गो का अनुभव सर्वोत्तम होता है एसा कहा, साथ ही कानूनी राज्य के गरिमा के लिए यूरोप अमेरिकी धटना परिघटना को भी समय सापेक्ष रूप में प्रभावकारी ढंग से प्रस्तुत किए। दुसरे वक्ता के रुपमे मैं (अजय कुमार) ने मैत्रीभाव फैलाने और बाबा पोते के बीच के दुरीको कम करने के लिए ज्येष्ठ नागरिक को विद्यालय से जुड़ने के लिए निवेदन किया। तीसरे वक्ता के रूप में ज्येष्ठ पत्रकार और ज्येष्ठ नागरिक कुवरकान्त झा जी और युवा पत्रकार प्रभु मिश्र ने वृद्धों को इज्जत और सेवा किए जा रहे परिवार को सम्मानित किए जाने की अपील की। इसी प्रकार पूर्व मंत्री श्री गणेश नेपाली जी ने अपनी राजनीतिक अनुभवको सम्प्रेषण करते हुए कहा की हम 2007 साल से अबतक जीतनी क्रांतियाँ हुई उसमे राजनैतिक सफलता तो मिली साथ ही राजनैतिक प्रदुषण को मैंने सदा आगे पाया,वैचारिक विचलन को सम्मानित होते पाया। न प्रधान मंत्रिय पद की न प्रधान न्यायिक पद की ही विश्वास जनता समक्ष कायम रहा।भ्रष्टाचार ही देस को निगलने पे लगा है।इसी प्रकार कोमल हृदय के स्वामि श्रद्धेय श्री बलराम शर्मा जी ने हम वृद्धों को अपनी गरिमा अपने कर्तव्य के जरिए ही मजबूत करना होगा। हमें कर्तव्यनिष्ठ रहना ही होगा। आज के प्रमुख अतिथि जिल्ला समन्वय समिति के अध्यक्ष श्री सुरेश शिंह जी ने वृद्ध के प्रति हो रहे हिंशा वास्तव में हृदय विदारक है। लेकिन इसका दोषी भी हमही हैं। उन्होंने मेरे विचार को समर्थन करते हुए कहा की हम बच्चों को पैसा कमाने बाला मेसिन समझते हैं। और नैतिक मूल्यों को हम दरकिनार कर देतें हैं।जबकि हमें अपनी बच्चों को अच्छा नागरिक बनाना एकदम आवश्यक हो गया है। अन्यथा हम बिखरते बिखरते पूर्णतःविखर जाएंगे। उन्होंने संस्था के लिए भौतिक व्यवस्था मिलाने के लिए पूरजोर प्रयास करने के वादा किया। साथ ही 86 वर्षीय ज्येष्ठ महिला श्रीमती रामपरी देवी को दोसल्ला ओढ़ा सम्मान के साथ साथ आशीष ग्रहण किए। कार्यक्रम के उदघोषण संस्था के सचिव श्री नरेन्द्रनारायण लाल कर्ण जी के द्वारा किया गया। समापन भाषण करते हुए अध्यक्ष श्री महेश्वर राय जी ने सबको धन्यवाद अर्पण करते हुए अब महोत्तरी के गली गली में जाकर ज्येष्ठ नागरिकों का हाल खबर लेते हुए जोड़ने का प्रयास करने की प्रतिज्ञा भी लिए।



About Author

यह भी पढें   एमाले सुर्खेत के अध्यक्ष में कुलमणि देवकोटा हुए निर्वाचित
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: