अाेली सरकार असफलता की माेड पर, जनता अाैर नेता दाेनाें असंतुष्ट
काठमान्डाै ३ सितम्बर

समृद्धि के लक्ष्य अाैर योजना के साथ अागे बढने वाली दाे तिहाई बहुमत वाली सरकार की जनस्तर पर व्यापक अालाेचना शुरु हाे गई है । मँहगाई कम हाेने की जगह दिनप्रतिदिन बढती जा रही है । दशहरा के समय पेट्राेलियम पदार्थ अाैर यातायात शुल्क में वृद्धि के कारण जनता असंतुष्ट है । सरकार अब तक नारा अाैर भाषण में ही सीमित नजर अा रही है परिणाम कुछ नजर नहीं अा रहा है ।
स्थिरता अाैर विकास की चाहत ने दाे तिहाई मत से इस सरकार काे जिताया था किन्तु परिणाम शुन्य है । देशभर में अपराध की घटना बढ रही है । बलात्कार की संख्या बढती जा रही है अाैर अाराेपियाे काे सजा की जगह सुरक्षा मिल रही है । कंचनपुर की घटना ने पूरी व्यवस्था प्रश्नचिन्ह लगा दिया है । सरकार के मंत्री विदेश भ्रमण अाैर मनाेरंजन में लिप्त हैं । सत्ता पक्ष में भी असंतुष्टता बढ रही है ।
पार्टी के वरिष्ठ नेताद्वय माधवकुमार नेपाल, झलनाथ खनाल, नारायणकाजी श्रेष्ठ, वामदेव गौतम प्रधानमन्त्रीसमेत पार्टी अध्यक्ष ओली के साथ रुष्ट है्। यह खबर आज के नेपाल समाचारपत्र में है ।