Sun. Mar 23rd, 2025

अाेली सरकार असफलता की माेड पर, जनता अाैर नेता दाेनाें असंतुष्ट

काठमान्डाै ३ सितम्बर

समृद्धि के लक्ष्य अाैर योजना  के साथ अागे बढने वाली दाे तिहाई बहुमत वाली सरकार की जनस्तर पर व्यापक अालाेचना शुरु हाे गई है । मँहगाई कम हाेने की जगह दिनप्रतिदिन बढती जा रही है ।  दशहरा के समय पेट्राेलियम पदार्थ अाैर यातायात शुल्क में वृद्धि के कारण जनता असंतुष्ट है । सरकार अब तक नारा अाैर भाषण में ही सीमित नजर अा रही है परिणाम कुछ नजर नहीं अा रहा है ।

यह भी पढें   सिंगापुर के विरुद्ध मैत्रीपूर्ण खेल में नेपाल की ऐतिहासिक जीत

स्थिरता अाैर विकास की चाहत ने दाे तिहाई मत से इस सरकार काे जिताया था किन्तु परिणाम शुन्य है । देशभर में अपराध की घटना बढ रही है । बलात्कार की संख्या बढती जा रही है अाैर अाराेपियाे‌ काे सजा की जगह सुरक्षा मिल रही है । कंचनपुर की घटना ने पूरी व्यवस्था प्रश्नचिन्ह लगा दिया है । सरकार के मंत्री विदेश भ्रमण अाैर मनाेरंजन में लिप्त हैं । सत्ता पक्ष में भी असंतुष्टता बढ रही है  ।

यह भी पढें   जलवायु परिवर्तन पर सामूहिक कार्रवाई पर जोर -अर्जु राणा की भारत यात्रा

पार्टी के वरिष्ठ नेताद्वय माधवकुमार नेपाल, झलनाथ खनाल, नारायणकाजी श्रेष्ठ, वामदेव गौतम प्रधानमन्त्रीसमेत  पार्टी अध्यक्ष ओली के साथ रुष्ट है्। यह खबर  आज के नेपाल समाचारपत्र में है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *