Wed. Mar 19th, 2025

चलचित्र कलाकार संघ के अध्यक्ष बोगटी की एक हादसें में मौत


हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १० अक्टूवर ।
चलचित्र कलाकार संघ के अध्यक्ष रामकेशर बोगटी की आज एक हादसे में मौत हो गई । ललितपुर टीकाथली में उनके अपने ही घर के पास पेड़ गिरने से बिजली का पोल उनके सिर पर आ गिरा जिससे ५८ वर्षीय बोगटी की मौत हो गई ।
दूसरी तरफ कैलाली की बर्दगोरिया गाँवपालिका–२ में आज हुई ट्रैक्टर दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई और १ घायल हो गया ।
पत्थर से लदा ट्रैक्टर ब्रेक फेल होने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया । इस हादसे में बर्दगोरिया–१ के ३५ वर्षीय डागु चौधरी और ४० वर्षीय सूरज कठरिया की मौके पर ही मौत होने की जानकारी पुलिस ने दी ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com