प्रहरी काे जनता के घर तक पहुँचना हाेगा तभी सरकार प्रभावशाली

प्रधानमन्त्री केपी शर्मा ओली ने कहा है कि प्रहरी जब जनता के घर तक पहुँचेगी तभी सरकार सफल हाेगी ।
६३ वें प्रहरी दिवस के अवसर में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए प्रधानमन्त्री ओली ने उक्त बात कही ।
तत्कालीन जनमुक्ति सेना का व्यवस्थापन कर नेपाली प्रहरी स्थापना काे याद करते हुए ओली ने प्रहरी काे उत्तरदायित्व वहन करने के लिए वातावरण तैयार करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की । उन्हाेंने कहा कि दिन प्रतिदिन बढती अपराध की घटना काे देखते हुए सेना काे समय सापेक्ष सुविधा देने की अाेर सरकार का ध्यान गया है । संघीय प्रहरी एेन अविलम्ब जारी करने की बात भी कही ।
कार्यक्रम में पूर्व प्रहरी अतिरिक्त महानिरिक्षक अमर सिंह शाहकाे लाइफटाइम अचिभमेन्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया ।