चारों ओर विरोध होने के कारण उप–निर्वाचन में सहभागी हाेने से इन्कार
काठमांडू, ११ अक्टुबर । नेपाल कम्युनिष्ट पार्टी के नेता वामदेव गौतम ने निर्णय किया है कि अब वह उप–निर्वाचन नहीं लड़ेगे । कारण एक ही है– जब उन्होंने काठमांडू–७ से उपनिर्वाचन लड़ने का फैसला किया, पार्टी के भीतर और बाहर दोनों ओर से उनके विरुद्ध में आवाज आने लगे ।
गौतम को सांसद् बनाने के लिए काठमांडू–७ से निर्वाचित रामवीर मानन्धर भी तैयार हो गए थे । गौतम के लिए उन्होंने सांसद् पद से इस्तिफा देने की घोषणा गत मंगलबार ही किया था । लेकिन पार्टी के भीतर शीर्ष नेताओं के बीच इस विषय को लेकर तीव्र मतभेद होने लगा और बाहर से भी गौतम और मानन्धर दोनों की आलोचना होने लगी । इसीलिए गौतम ने तत्काल के लिए उप–निर्वाचन में सहभागी ना होने का निर्णय लिया है । नेकपा निकट स्रोतका कहना है कि वह अब कई से भी उप–चुनाव में सहभागी होने की मनस्थिति में नहीं हैं । लेकिन इसकी औपचारिक घोषणा नहीं की गई है ।
