यौनजन्य हिंसा विरुद्ध सप्तरी में ‘जवाफदेहिता’ अभियान
सप्तरी, १२ अक्टूबर । देशभर बलात्कार और महिला हिंसा में जो बढ़ोत्तरी हो रही है, उसी को दृष्टिगत करते हुए सप्तरी जिला में बलात्कार और यौनजन्य हिंसा के विरुद्ध ‘जवाफदेहिता अभियान’ शुरु की गई है । सप्तरी सदरमुकाम राजविराज में रहनेवाले विभिन्न पेशा–व्यवसाय में सम्बद्ध महिलाओं ने यअ अभियान शुरु किया है । लैंगिक हिंसा नियन्त्रण जिला संजाल के अध्यक्ष तथा इन्सके प्रतिनिधि मनोहर पोखरेल के अनुसार सप्तरी जिला में ९ महिना के अवधि में ४० बलात्कार संबंधी घटना हुई है । बलात्कार पीडित में २ वर्षीय बालिका से लेकर ७० वर्षीय वृद्धा तक है ।

कार्यक्रम में सहभागी वक्ताओं का कहना है कि यौनजन्य हिंसा नियन्त्रण के लिए परम्परागत धर्म, संस्कृति, मूल्य–मान्यता, सोच और चिन्तन में आमूल परिवर्तन की आवश्यकता है । कहा गया है कि जब तक मानव अधिकार संस्कृति निर्माण जोर नहीं दिया जाएगा, तब तक कोई भी हिंसा कम नहीं हो सकती । कार्यक्रम में स्थानीय राजनीतिक दल, नागरिक समाज, युवा आदि सहभागी हैं ।