राजपा नेपाल के केन्द्रीय कार्यालय से सभी कर्मचारियाें काे अनियमितता के अाराेप में हटाया गया
काठमाडौं–
राष्ट्रीय जनता पार्टी (राजपा) नेपाल के केन्द्रीय कार्यालय में कार्यरत सम्पूर्ण कर्मचारी काे हटा दिया गया है । दशहरा का वेतन देकर अब कार्यालय नही अाने के लिए कहा गया है । कमर्चारियाें पर अार्थिक घाेटाला अाैर काम पर ध्यान नही देने का अाराेप कुछ दिनाे से लगता अा रहा था ।
कार्यालय में प्रदीप पाठक (कार्यालय सचिव), राजाराम पासवान ( पार्टी सचिव भी है), राजेश चौधरी, सतेन्द्र मिश्र (महन्थ ठाकुर के स्वकीय सचिव), सुरेन्द्र मण्डल, तिलक रावल, विद्याधर झा, दिलिप साह, महावीर शाही, रञ्जित कुमार झा अाैर दाे अन्य महिला कार्यरत थे ।
राजपा नेपाल अध्यक्षमण्डल के सदस्य अनिल झा, राजेन्द्र महतो, महासचिव केशव झा, चन्दा चौधरी सभी नेता कर्मचारी द्वारा किए गए गलत काम के विरुद्ध में अावाज उठाते अा रहे थे ।
कार्यालय के कामाें में जैसे, छपाई का काम, नास्ता तथा अन्य आवश्यक वस्तु के खरीद में कमीशन खाने का काम, पार्टी का काम न कर गप देना अादि अाराेप इनपर लगाया गया है ।