सहमित कार्यान्वयन नहीं हाेने पर छठ के भीतर समर्थन वापस : यादव
जनकपुर–
राष्ट्रीय जनता पार्टी (राजपा)नेपाल के अध्यक्ष मण्डल के सदस्य राजकिशोर यादव ने कहा है कि विगत में हुए सहमति का अगर कार्यान्वयन नही हुअा ताे छठ के भीतर ही केपी ओली नेतृत्व के सरकार काे दिया गया समर्थन वापस ले लिया जाएगा।
मङ्गलवार सिरहा में आयोजित शुभकामना आदानप्रदान कार्यक्रम में बाेलते हुए उन्हाेने कहा कि राजपा के साथ हुए समझाैते काे सरकार कार्यान्वयन करना नही चाह रही है ।
उन्हाेंने कहा कि– ‘राजपा के लिए सरकार से अधिक जनता महत्वपूर्ण पक्ष है, जिस उद्देश्य के लिए लिए राजपा का गठन हुअा था वह राजपा नही भूला है’ पार्टी के क्रियाकलाप पर किसी प्रकार का शंका नहीं करने का अाग्रह भी किया ।