Fri. Sep 20th, 2024

सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत, ५३ लोग हुए घायल


हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १७ अक्टूवर ।
देश में हुए अलग–अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की जानें गई हैं और ५३ लोग घायल हुए हैं । काठमांडू से रामेछाप जाती हुई बस खाँडादेवी भीरपानी में दुर्घनाग्रस्त हो गई, जिसमें १३ वर्षीया एक किशोरी की मौत हो गई और २९ लोग घायल हो गए । मृतक की पहचान अभी नहीं खुल पाई है । घायलों में से १२ की हालत गंभीर बताई गई है ।
रुकुम पश्चिम मुसीकोट नगरपालिका सल्ले में हुई गाड़ी दुर्घटना में मुसिकोट–१ के ९ वर्षीय प्रयास बीसी की मौत हो गई । दूसरी तरफ उदयपुर जिले की त्रियुगा नगरपालिका कौवाई में आज मोटरसाइकल नदी में गिर जाने से मोटरसाइकल चालक ४० वर्षीय दिनेश पौडेल की मौत हो गई, जबकि पीछे बैठे हुए ४५ वर्षीय कुलबहादुर थापा घायल हो गए ।
इसीतरह चितवन भरतपुर आँपटारी–देवघाट सड़कखंड में हुई बस दुर्घटना में १२ लोग घायल हो गए । दूसरी तरफ महाकाली राजमार्ग अंतर्गत बैतड़ी डिलाशैनी–६ बांगाबगर में बस दुर्घटनाग्रस्त होने से पाँच लोग घायल हो गए । इसके अलावा सल्यान में हुई जीप दुर्घटना में चार लोग घायल हो गए हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: