आँयल निगम को नोक्सान होने के बाद भी मंत्री यादव नें पेट्रेलियम मूल्य वृद्धि में लगाया रोक
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, ३० अक्टूवर ।
उद्योग वाणिज्य तथा आपूर्ति मंत्री मातृका प्रसाद यादव ने पर्व त्योहारों के मौजूदा समय में पेट्रोलियम का मूल्य न बढ़ाने का नेपाल ऑयल निगम को निर्देश दिया है ।
मंत्री यादव ने छठ पर्व तक पेट्रोलियम का मूल्य न बढाने का निर्देश दिया है । इस बीच निगम ने बताया कि वो पेट्रोल में प्रतिलीटर साढ़े आठ रुपए, डीजल में ९ रुपए ३२ पैसे, एलपीजी गैस में प्रतिसिलिंडर ४०४ रुपए ७३ पैसे का घाटा उठा रहा है ।
Loading...