अस्पताल से ही प्रधानमंत्री अाेली ने की काम की शुरुअात
काठमाडौँ–
प्रधानमन्त्री केपी शर्मा ओली ने अस्पताल से ही अनौपचारिक रुप में अपने काम की शुरुअात कर दी है ।
शिक्षण अस्पताल में उपचारार्थ प्रधानमन्त्री ओली की स्वास्थ्य अवस्था के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि प्रा डा अरुण सायमी ने रक्षा, गृह अाैर ऊर्जामन्त्री के साथ अस्पताल मे ही बैठक कर अपने काम की शुरुअात की है । उन्हाेंने कहा कि प्रधानमंत्री ने अच्छी नींद ली है अाैर खाना भी सही तरीके से खाया है । हमने सिर्फ अाराम के लिए कुछ दिनाें तक अस्पताल में रखने की सलाह दी है ।