Sun. Nov 3rd, 2024

काठमाडौं–



नेपाली काँग्रेस के सहमहामन्त्री प्रकाशशरण महत ने कहा है कि वर्तमान केपी ओली नेतृत्व की सरकार सब क्षेत्र में अक्षम सावित हुई है ।

राजधानी में आयोजित साक्षात्कार कार्यक्रम में कांग्रेस नेता महत ने कहा है कि पिछले वर्ष की तुलना में  वर्ष ७५ प्रतिशत लगानी घट गया है । समृद्ध देश का नारा अभी तक नारा में ही सीमित हाे गया है ।

जनता की शान्ति सुरक्षा कायम करने के सवाल में असक्षम  सरकार पिछले समय में निवेश देश के लिए नही ला पाई है ।
उन्हाेंने कहा कि जनता की आवाज , समस्या समझने वाली एक ही पार्टी है अाैर वह है काँग्रेस पार्टी । उन्हाेंने दावा किया कि अगले निर्वाचन में काँग्रे अपने दम पर सरकार गठन करेगी ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...

You may missed

%d bloggers like this: