चित्रगुप्त पूजा के मौके पर भब्य सांस्कृतिक संध्या आज
माला मिश्रा बिराटनगर । हर वर्ष के तरह इस वर्ष भी मैथिली विकास अभियान चित्रगुप्त पूजा के अवसर भब्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन करेगा । इस मौके पर 09 नवम्बर शुक्रवार को बिराटनगर के तिनपैनी में चित्रगुप्त महाराज का प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना किया जाएगा । आयोजक मैथिली विकास अभियान के अध्यक्ष पंकज वर्मा ने बताया कि सांस्कृतिक संध्या में गीत ,नृत्य ,नाटक आदि प्रस्तुति स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुत दिए जायेंगे । कार्यक्रम में समाज मे महत्वपूर्ण योगदान देने वाले वरिष्ट चिकित्सक , समाजसेवी , कवि ,पत्रकार को सम्मानित किया जाएगा । इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश एक का सामाजिक विकास मंत्री जीवन घिमिरे और महानगरपालिका का मेयर भीम पराजुली विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे । अध्यक्ष वर्मा के अनुसार मैथिली विकास अभियान पिछले 28 वर्षों से चित्रगुप्त पूजा का भव्य आयोजन करते आ रही है , इस वर्ष भी निरन्तरता देते हुए भब्य और सभ्य तरीके कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा । कार्यक्रम को सफल बनाने में कमिटी के सभी सदस्य सक्रिय रूप से लगे हुए है ।