काठमांडू में ३ स्थानों में छठ पूजा
काठमांडू, ११ नवम्बर । विशेषतः तराई–मधेश क्षेत्र में विशेष धूमधाम के साथ मनाया जानेवाला छठ पर्व अब पहाड़ में भी लोकप्रिय होता जा रहा है । विशेषतः काठमांडू में छठ पर्व मनानेवालों की संख्या में हर साल वृद्धि हो रही है । कुछ सालों से हर वर्ष काठमांडू स्थित रानिपोखरी में विशेष छठ पूजा हो रही है, जो काठमांडू महानगरपालिका की ओर से व्यवस्थापन किया जाता था । लेकिन रानिपोखेरी पुननिर्माण में विलम्ब होने के कारण रानिपोखरी के अलवा अन्यत्र छठ पूजा होने लगी है । इस साल काठमांडू में ३ स्थानों में विशेष छठ पूजा हो रही है । गुह्वेश्वरी, कमलपोखरी और थापाथली में विशेष छठ पूजा की जाएगी, जो काठमांडू महानगरपालिका की ओर से व्यवस्थापन हो रही है ।