न्याय सम्पादन में सबसे आगे पटेवा सुगौली गांवपालिका

रेयाज अलाम, वीरगंज ।
पर्सा जिला स्थित पटेवा सुगौली गांवपालिका न्याय सम्पादन की दृष्टिकोण से सबसे आगे दिखाई दिया है । कानूनतः न्याय सम्पादन की प्रमुख जिम्मेदारी हर स्थानीय निकाय में उप–प्रमुख को है । पटेवा सुगौली गांवपालिका के लिए उपप्रमुख अर्थात् उपाध्यक्ष हैं– ममता महतो ।
चुनाव के बाद गठित स्थानीय निकाय पटेवा सुगौली गांवपालिका की न्यायिक समिति में १ साल की अवधि में कूल ७० मुद्दा पंजीकृत की गई थी । उसको सम्बोधन करने में गांवपालिका उपाध्यक्ष ममता महतो सफल दिखाई दी है ।
गांवपालिका से प्राप्त सूचना अनुसार जमीन संबंधी कूल ४० मुद्दा पंजीकृत हुई थी । उसमें से २० मुद्दा में मिलापत्र की गई है और १६ मुद्दा में नाप–नक्सा करने के लिए आदेश दिया गया है । बांकी ४ मुद्दा अंश (बटवारा) संबंधी है । इसीतरह महिला हिंसा संबंधी १५ मुद्दा स्थानीय निकाय में पंजीकृत की गई थी । उसमें से ८ मुद्दा में मिलापत्र, ५ मुद्दा में फैसला की गई है । रुपयों की लेनदेन संबंधी ११ मुद्दों में से ५ में मिलापत्र और ६ में समयावधी थप की गई है ।
इतना ही नहीं, गांवपालिका में वैदेशिक रोजगार संबंधी मुद्दा भी पंजीकृत की गई है । उसमें भी सुनुवाई कर पीडित को न्याय देने की प्रयास गांवपालिका ने किया है । जनता आवास संबंधी मुद्दा (१) और चलान संबंधी मुद्दा (१) को भी सम्बोधन की गई है । गांवपालिका के उपाध्यक्ष महतो ने कहा कि स्थानीय सरकार संचालन ऐन २०७४ अनुसार उल्लेखित मुद्दों न्यायिक समिति ने सुनुवाई की है ।
बहुत बढिया इसितारह सफल कार्यकाल को शुभकामना है ममता दिदि को