हिमालिनी के ऊपर एक और प्रहार
दिसम्बर, २८, २०१८ | हिमालिनी की प्रगति को देखकर कुछ अवांछित तत्व फेक आई डी बना कर हिमालिनी परिवार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं इतना ही नही चरित्र हनन की कोशिश की जा रही है । हिमालिनी पत्रिका को बन्द करवाने की कोशीस भी हो रही है | फेशबुक आई.डी. में फ्रेंड्स बनाने के लिए हिन्दी शब्द का प्रयोग किया जारहा है | हम संचार क्राइम विभाग में अपनी शिकायत दर्ज करा चुके है । कृपया आप से अनुरोध है कि ऐसे अवांछित तत्व फेक आई डी से सावधान रहें तथा हमे नैतिक समर्थन देकर सहयोग करें ।
हिमालिनी परिवार
