Thu. Mar 28th, 2024

राजकुमार जैन राजन “श्री कन्हैयालाल नन्दन सम्मान” से हुए समादृत

भोपाल :
,दुष्यंत कुमार स्मृति पांडुलिपि संग्रहालय, भोपाल  द्वारा अपने वार्षिकोत्सव “प्रणाम 2018” का तीन दिवसीय आयोजन 28, 29, 30 दिसम्बर को शिवजी नगर,भोपाल स्थित परिसर में किया गया।जिसमे देश की कई ख्यातनाम हस्तियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर  आकोला(राजस्थान) के  साहित्यकार राजकुमार जैन राजन को भी बाल साहित्य सृजन, सम्पादन, उन्नयन एवम हिन्दी भाषा के देश विदेश में प्रचार-प्रसार के क्षेत्र में महनीय कार्य के लिए “कन्हैयालाल नन्दन सम्मान” से समादृत किया गया। यह सम्मान ख्यातनाम वरिष्ठ कहानीकार व दूरदर्शन के पूर्व उपनिदेशक श्री शशांक, संग्रहालय के निदेशक श्री राजुरकर राज, प्रसिद्ध रचनाकार पंकज सुबीर एवम डॉ नीलम कपूर के हाथों मिला।
    द्वितीय दिन सम्मानित रचनाकारों के “रचनापाठ” में राजन नेअपनी कविताओं का पाठ किया।  प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ नरेंद्र कोहली जी के साथ मंच साझा करने का सौभाग्य भी प्राप्त हुआ।
   इस आयोजन में डॉ नरेंद्र कोहली, श्री गिरीश पंकज, श्री पंकज सुबीर, श्री गंगा प्रसाद बरसैया,  श्री राकेश पांडे, प्रज्ञा रावत सहित कई ख्यातनाम शख्शियतों को भी सम्मानित किया गया। ज्ञातव्य है कि  शताधिक साहित्यिक  सम्मानों से सम्मानित  साहित्यकार राजकुमार जैन राजन की  तीन दर्जन से अधिक पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं व देश विदेश की कई भाषाओं में अनुदित होकर समादृत हो चुकी है। नेपाली, चाइनीज के साथ ही पंजाबी, मराठी, गुजराती,ओड़िया, असमिया, सिंधी,उर्दू आदि भाषाओं में आपकी कृतियां अनुदित हुई हैं ।राजकुमार जैन राजन वर्षों से हिन्दी साहित्य व साहित्यकारों को प्रोत्साहन देने के लिए कई तरह के पुरस्कार  प्रति वर्ष समारोह आयोजित कर प्रदान करते हैं।बाल साहित्य के प्रचार प्रसार के लिए हमेशा ततपर रहते है। राजन को मिले इस सम्मान के लिए मित्रों, साहित्यकारों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी है।●
समाचार प्रेषण: आयुश्री मोरे, भोपाल



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: