Thu. Mar 28th, 2024

धर्म का उद्देश्य दूसरों से घृणा नहीं, बल्कि आपसी स्नेह बढ़ाना होना चाहिएः अध्यक्ष तिमिल्सिना


हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २० जनवरी ।
राष्ट्रीय सभा के अध्यक्ष गणेश प्रसाद तिमिल्सिना ने कहा कि धर्म का उद्देश्य दूसरों से घृणा नहीं, बल्कि आपसी स्नेह बढ़ाना होना चाहिए ।



आज काठमांडू में ब्रह्मा कुमारी राजयोग सेवा केंद्र के प्रवचन कार्यक्रम में सभाध्यक्ष तिमिल्सिना ने ये बात कही । इसीतरह, सभामुख कृष्णबहादुर महरा ने कहा कि बच्चों के भविष्य निर्माण में उनकी प्रारंभिक शिक्षा बड़ा महत्व रखती है ।

प्रारंभिक बाल विकास के लिए सांसदों का सहकार्य समन्वय समूह द्वारा काठमांडू में आयोजित कार्यक्रम में सभामुख महरा ने ये बात कही ।



About Author

यह भी पढें   फैसला : नवनीत कौर
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: