Fri. Mar 29th, 2024

सखुवानन्कारकट्टी का झन्डा महोत्सव संपन्न : अध्यक्ष केदार यादव ने जीता हजारों का दिल

 मनोज बनैता, लाहान, 14 फरवरी ।



 

प्रदेश २ मे सम्भवत: पहलीबार आयोजन किया गया झन्डा महोत्सव बडी धूमधाम  के साथ मंगलबार को सप्पन्न हुवा है । ‘कला संस्कृति हाम्रो स्वाभिमान,समृद्ध सखुवानन्कारकटी हाम्रो पहिचान’ नामक मूल नारा के साथ सखुवानन्कारकटी गाउँपालिका ने १० दिने झन्डा महोत्सव आयोजन किया था जिसका समापन भी  बहुत भव्य तरीके  से कियागया है । कहा  जा रहा  है कि आर्थिक ,सामाजिक और सांस्कृतिक रुपमे यहाँ के स्थानियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उक्त महोत्सव आयोजन कियागया था । नेकपा के  केन्द्रिय सदस्य तथा पूर्व अर्थमन्त्री सुरेन्द्र पाण्डे द्वारा उद्घाटन किए गए इस  महोत्सव को सिरहा क्षेत्र नम्बर १ (ख) से निर्वाचित प्रदेश सभा सदस्य अशोक कुमार यादवके प्रमुख आतिथ्य और मैथिली कला,संस्कृति क्षेत्रके जानेमाने हस्ती धिरेन्द्र प्रेमर्षी और रुपा झा के विशिष्ट आतिथ्य मे सम्पन्न कियागया है । झण्डा महोत्सव मे राष्ट्रियता के पहचान हेतु राष्ट्रिय झण्डा, ब्यापार तथा व्यवसाय, परम्परागत भेषभूषा, विधार्थीयो द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी, कृषि उपज प्रदर्शनी,स्वास्थ्य शिविर तथा चेतनामूलक कार्यक्रम भी  रखागया था । अध्यक्ष केदारनाथ यादवके अध्यक्षतामे सम्पन्न समारोह मे प्रमुख अतिथि अशोक यादव ने उपस्थित हजारौं युवाओ की भीड़ को  सम्बोधन करते हुवे कहा कि ईस गाउँपालिका का अध्यक्ष भले ही  उमरमे कम हो पर उनका ये  कदम काबिलेतारिफ है । अध्यक्ष यादव आनेवाले दिनो मे युवाओं के लिए रोल मोडल बन सकता है ।



About Author

यह भी पढें   जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की मौत
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: