Thu. Mar 28th, 2024

सारेगमपा में नेपाली बालक आयुष ने दिया दमदार प्रस्तुती


काठमांडू– भारत का चर्चित टेलिभिजन शो सारेगमपा लिटिल च्याम्प में एक नेपाली १२ बर्ष का आयुष केसी शीर्ष १५में सफल होकर चयनित हुआ है । उसका घर सिन्धुपाल्चौक है । अभी वह भक्तपुर के मोर्डन बोर्डिङ स्कुल वर्ग ७ में पढ रहा है । आयुश भारत और नेपाल के साथ साथ विश्व के चर्चा में भ ीआ गया है । अभी जी टिभी द्वारा रिलिज प्रोमो तथा आयुश का प्रस्तुति सामाजिक सन्जाल और डिजिटल मिडिया में भाईरल हो रहा है । नेपाल में २ बर्ष पहले प्रशारित प्रथम राष्ट्रव्यापी बालगायन कार्यक्रम ‘सुरशाला जुनियर आइडल’में वह प्रथम स्थान लाया था । आयुष का पहला प्रस्तुति कल शनिबार प्रसारण होगा ।
आयुष के पिता रामकृष्ण केसी ने कहा, आयुष तीन वर्ष के उम्र से ही गीत गा रहा है, उसे संगीत में बहुत रुचि है । वह ५ वर्ष से संगीत सीख रहा है । आयुष सुरशाला म्यूजिक एकेडेमी में गायक तथा संगीतकार अमृत क्षेत्री से संगीत का प्रशिक्षण ले रहा है ।
सारेगमपा के रियालिटी कार्यक्रम में एक और नेपाली बालप्रतिभा प्रितम आचार्य भी शीर्ष १५में चयनित हो चुका है । सारेगमपा ने प्रथम चरण में सुरशाला म्यूजिक एकेडेमी द्वारा भिडियो से इन बच्चों का अडिसन लिया था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: