प्रचण्ड ने मोहन वैद्य को दी चेतावनी
काठमाण्डू/माओवादी अध्यक्ष प्रचण्ड ने अपने उपाध्यक्ष मोहन वैद्य को चेतावनी देते हुए कहा है कि वो दायरे में रहे। लडाकु शिविर के कंटेनरों में रहे हथियारों की चाभी सरकार को सौंपने के मसले पर माओवादी में आन्तरिक विवाद शुरू हो गया है। मोहन वैद्य के द्वारा इस बात का विरोध करने के बाद प्रचण्ड ने एक बयान जारी करते हुए कंटेनरों की चाभी सौंपे जाने को पार्टी का आधिकारिक निर्णय बताते हुए इस पर कोई पुनर्विचार ना करने की बात कही है।
मोहन वैद्य द्वारा कल शाम ही विज्ञप्ति जारी कर इसका विरोध किया था। वैद्य द्वारा जारी विज्ञप्ति पर प्रचण्ड ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। प्रचण्ड ने अपने विज्ञप्ति में मोहन वैद्य को पार्टी निर्णय के विपरित बताया है।