Thu. Mar 28th, 2024

सिरहा मे सिरियल मौत, लोगो मे है खौफ, प्रशासन गहरी निन्द मे



मनोज बनैता, सिरहा, ११ मार्च । सिरहा की सुरक्षा ब्यवस्था मे मानों दीमक लग गयी हो, यहाँ हर दिन लोग मौत के खौफ मे जीने को मजबूर है । घर से निकलने के बद परिवार मे ये अन्देशा छाया रहता है कि उनके सद्स्य वापस आएंगे की नही। ईस एक सप्ताह का जो बात करें तो सिरहा मे कुल दो शख़्स की मौत हुई है । लोगो का ये दावा है कि ये हत्या है पर पुलिस कहरही है कि उनके मौत शराब पीने से हुवी है । लहान ११ पडरिया स्थित रहे सत्यम ट्रेर्डस में कार्यरत विकास पाण्डे का लाश फागुन २३ गते लावारिस अवस्था मे मिला था । ईलाका प्रहरी कार्यालय लहानका इन्स्पेक्टर विजय यादव के अनुसार पाण्डे लगायत उनका मित्र फागुन २२ गते रात को खूब शराब पिया था । पाण्डे शराब पीकर रात को सोए और सोए ही रहगए । खवर पाते ही आवश्यक छानविन शुरु किया गया लेकिन पुलिस के रिपोर्ट के अनुसार पाण्डेके शरीर मे कोई भी प्रकार के चोट के निसान दिखाई नही दिया ।

आखिरमे पुलिसने ये दावा किया कि उनका मौत भी शराब कि वजह से हुवा है । महोत्तरी निवासी पाण्डे के परिवार ने ये हरकत उनके दोस्तो ने किया कहकर छानवबीन के लिए ईलाका प्रहरी कार्यालय लहानमे याचिका दायर की है । इसी तरह फागुन २६ गते ठाडी मे एक ऐसी ही लाश मिली थी । भारत बिहार के लौकहा निवासी सन्तोषकुमार साह नेपाल के ठाडी मे शराब पीकर अपना रिक्सा लेकर घर जारहा था । रास्ते मे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने उनके मौत की वजह भी शराब बताया । सवाल है अगर शराब पिकर ईतनई जाने जारही है तो पुलिस कर क्या रही है? लाहान लगायत सिरहा के हर चौक/चौराहे पर खुलेयाम बिकरहे देसी(खुला) शराब को बन्द क्यु नही किया जारहा है ? लाहान देसी शराब का अड्डॉ बना है वह नियन्त्रण क्यु नही हो पारहा है? लोगो मे ये सन्देह है कि कही ये पुलिस कि मिलीभगत तो नही ?



About Author

यह भी पढें   नेपाल प्रहरी प्रधान कार्यालय नक्साल ने दिया निर्देशन ...गैरहाजिर २३ प्रहरी सात दिन भीतर हाजिर हों
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: