Fri. Mar 29th, 2024

पार्टी के अन्दर गिरोह होना दुर्भाग्यपूर्ण है: नेता कोइराला

२४ मार्च, चितवन– नेपाली काङ्ग्रेस का नेता डा. शेखर कोइराला ने कहा कि पार्टी के अन्दर गुट होन स्वाभाविक है पर गिरोह होना दुर्भाग्यपूर्ण है । नेपाली काङ्ग्रेस चितवन द्वारा आयोजित कार्यकर्ता भेटघाट कार्यक्रम में बोलते हुये उन्होंने कहा, ‘गिरोह अगर पार्टी सञ्चालन किया तो खतरनाक हो सकता है ।’



नेता कोइराला ने बताया कि पार्टी के प्रतिपक्ष की भूमिका में गुट होना पार्टी को मजबुत बनाने में सहयोग करता है, गुट नेतृत्व को पार्टी बनाने में मदद करता है । उन्होंने उल्लेख करते हुये बताया कि गणतंत्र और संघीयता कांग्रेस की एजेण्डा है, कम्युनिष्ट जनवादी केन्द्रयिता में विश्वास रखता है ।

नेता कोइराला ने बताया कि सरकार ने चौतर्फी रुप में हस्तक्षेपकारी भूमिका निर्वाह कर रही है पर शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्र में हस्तक्षेप करना मान्य नहीं है काङ्ग्रेस की नेत्री सीता गुरुङ और डा.डिला सङ्ग्रौला ने बताया कि काङ्ग्रेस हार भी सिद्धान्त तथा आदर्श का विजय होगा ।

काङ्ग्रेस चितवन का सभापति जीतनारायण श्रेष्ठ, नेता देवराज चालिसे, जिल्ला उपसभापति कैलाश कोइराला ने पार्टी के संस्थागत विकास में जोड दिया ।

 

 



About Author

यह भी पढें   फैसला : नवनीत कौर
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: