Fri. Apr 19th, 2024

विज्ञान के वायरल प्रश्नपत्र ने मचाया हड़कंप, परीक्षा हुई रद्द

मनोज बनैता, सिरहा, २८ मार्च ।



कल रात करीब २ बजे से सोशल मीडिया पर अचानक विज्ञान का प्रश्नपत्र वायरल होने लगा। परीक्षा शुरू होने से पहले पूरे मधेस में मोबाइल पर प्रश्न पत्र के साथ उत्तर भी वायरल होने लगा। दरअसल रात से प्रश्नपत्र के साथ सॉल्व किया हुआ आंसर शीट भी वायरल हो रहा था। बहरहाल किसके मोबाइल पर प्रश्न पत्र और उत्तर वायरल हुआ है, इसकी जांच की जा रही है । प्रश्नपत्र लीक होने की जानकारी मिलते ही प्रदेश २ मे हड़कंप मच गया है। अधिकारी जांच में जुट गए हैं, लेकिन अबतक ये पता नहीं चल सका है कि प्रश्नपत्र किसने लीक किया है?सप्तरी और सिरहा जिले से वायरल प्रश्नपत्र के जांच के लिए ४ सदस्य बोर्डगठन किया गया है । लीक की वजह से प्रदेश २ मे आज हुवे विज्ञान विषय की परीक्षा रद्द कर दी गई है । राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड, परीक्षा नियन्त्रण कार्यालय के नियन्त्रक विष्णुप्रसाद अधिकारी के अनुसार, रद्द किए गए परीक्षा इसी महीने के चैत २२ गते पुनः लिया जाएगा । सिरहा के अधिकान्स केंद्रों के बाहर परीक्षार्थियों ने मोबाइल से हल किया गया वस्तुनिष्ठ प्रश्न का चिट तैयार कर केंद्र में प्रवेश किया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ईस वर्ष के एसईई परीक्षा विगत के तुलना मे सबसे ज्यादा अमर्यादित ढंग से हो रही है । गोप्य सुत्र के अनुसार प्रश्नपत्र लिक करने मे जिला शिक्षा समन्वय समिति से लेकर शिक्षा क्षेत्र के माफिया और ठेकेदार भी शामिल हैं । उनके मुताबिक ईनलोगो ने पैसे के बलपर अपने स्वार्थ सिद्धि करना चाहा पर अफसोस उनलोगो के गले में हड्डी  अ६क गई । सिरहा के एसईई परीक्षा मे ईस वर्ष ३८ परीक्षा केन्द्र से कुल ९१८५ विद्यार्थी सहभागी है ।प्रदेश २ का दाे साै ६२ परीक्षा केन्द्र मे कुल ७० हजार ५ साै ६८ विद्यार्थी परीक्षा में शामिल है ।



About Author

यह भी पढें   मधेश के मुख्यमंत्री आज चौथी बार विश्वास मत लेंगे
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: