Thu. Mar 28th, 2024

आज से भारत में १७ वें लाेकसभा चुनाव का आगाज

 



 

Related image

१७ वें लोकसभा चुनाव का आगाज आज होने जा रहा है। कुल सात चरणों में होने जा रहे आम चुनावों के इस प्रथम चरण में २० राज्यों की कुल ९१ सीटों का फैसला मतदाता कर देंगे। इनमें आंध्रप्रदेश की सभी २५ लोकसभा सीटों, तेलंगाना की १७, असम की पांच, बिहार की चार, ओडिसा की चार, छत्तीसगढ की एक, जम्मू कश्मीर की दो, महाराष्ट्र की सात, अरुणाचल प्रदेश की दो, मणिपुर की दो, मेघालय की दो, नागालैंड-मिजाेरम की एक-एक, सिक्किम-त्रिपुरा की एकएक, उत्तर प्रदेश की आठ,उत्तराखंड   पांच, अंडमान निकाेबार और लक्षदीप की एक-एक और पश्चम बंगाल की दो सीटों पर मतदान होना है।

नजर उत्तर प्रदेश में कैराना, मुजफ्फरनगर सहित आठ संसदीय सीटों पर होगी, जहां ९६ प्रत्याशी मैदान में हैं। वहीं, बिहार की गया,नवादा, औरंगाबाद और जमुई, जम्मू-कश्मीर की बारामुला-कुपवाड़ा और जम्मू-पुंछ, प. बंगाल की कूचबिहार और अलीपुरद्वार व छत्तीसगढ़ की बस्तर सीट भी खास हैं। इस चरण में बड़े दलों के कई नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद हो जाएगा। ९१ सीटों के लिए कुल १२७९ प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें से ५५९ निर्दलीय हैं जबकि ८९ महिला उम्मीदवार हैं। ३७ लोकसभा क्षेत्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है।



About Author

यह भी पढें   नेपाल का चीन से महंगा ऋण लेना खतरनाक
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: