Thu. Mar 28th, 2024

वीरगंज स्थित अस्पतालों की यह है गोरख–धन्दा !

वीरंगज, १५ अप्रिल । सरकार ने निर्णय किया है कि बारा–पर्सा में आई आंधी–तूफान में घायल लोगों की उपचार सरकार की ओर की जाएगी । आंधी–तूफान में घायल अधिकांश व्यक्तियों की उपचार वीरगंज स्थित विभिन्न अस्पतालों में हो रहा है । लेकिन वीरगंज स्थित कुछ अस्पतालों के लिए सरकार की निर्णय अवैध अर्थोपार्जन का माध्यम बन गया है । इसतरह के धन्दे में वीरगंज स्थित नेशनल मेडिकल कॉलेज, वीरगंज हेल्थ केयर, गण्डक अस्पताल आगे दिखाई दे रहे हैं ।
वीरगंज स्थित एक निजी अस्पताल के संचालक कहते हैं कि बील (खर्च) बढ़ाने के लिए सामान्य व्यक्तियों को भी अनावश्यक जांच और उपचार किया जा रहा है । उनका कहना है कि सामान्य घायल व्यक्तियों के ऊपर भी एक्सरे, सीबीसी, किड्नी की जाँच, सिटी स्क्यान आदि हो रहा है । उनका मानना है कि सरकार की ओर से उपचार खर्च मिल जाने के कारण अर्थोपार्जन की दृष्टिकोण से अस्पताल सब एसे हरकत में उतर आए हैं । यह समाचार यात्रा–डेल्ली (ऑनलाइन संस्करण) में प्रकाशित है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: