Tue. Apr 16th, 2024

काठमाडौं –३ मई



नेपाल और भियतनाम के बीच हवाई सम्झौता हाेने जा रहा है । भियतनाम से सीधी उडान भैरहवा के गौतमबुद्ध अन्तर्रा्ष्ट्रिय विमानस्थल में करने की  नेपाल ने तैयारी की है ।

 

 

प्रधानमन्त्री केपी शर्मा ओली की आगामी सप्ताह हाेने वाली  भियतनाम भ्रमण के क्रम में यह सम्झौता की जाएगी । ‘प्रधानमन्त्री जी के भ्रमण के क्रम में हवाई सहित कुछ महत्वर्पूण सम्झौता हाेगा, हवाई सम्झौता के साथ ही वहाँ के बुद्धधर्मावालम्बी के लिए नेपाल आना सहज हाे जाइगा, जिससे नेपाल भ्रमण वर्ष काे सकारात्मकता मिलेगी’–भ्रमण के विषय में सञ्चारकर्मी काे  परराष्ट्रमन्त्री प्रदीप ज्ञवाली ने यह जानकारी दी ।

‘आर्थिक पावर हाउस’का रुप में अपनी पहचान बनाए  भियतनाम  के साथ सीधा हवाई सम्पर्क हाेने से नेपाल के अन्तर्रा्ष्ट्रिय व्यापार पर भी असर हाेगा । भियतनामी समकक्षी गुयेन युवान फुक के औपचारिक नियन्त्रण में प्रधानमन्त्री ओली इसी बैशाख २६ से ३० गते तक भियतनाम भ्रमण में रहेंगे ।

नेपालसमाचारपत्र से



About Author

यह भी पढें   काठमांडू में अन्तर्राष्ट्रीय बाल चलचित्र महोत्सव की तैयारी
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: