Fri. Mar 29th, 2024

२१ मई, काठमांडू– नगर प्रहरी ने काठमांडू के विभिन्न स्थानों से अवैधानिक रुप से पार्किंग ९ हजार ७२५ मोटर साइकिल तथा स्कुटर पर कार्यबाही किया है । नगर प्रहरी ने महानगरीय ट्राफिक प्रहरी महाशाखा के साथ सहकार्य में काठमांडू का पुतलीसडक, दरबारमार्ग, लाजिम्पाट, बानेश्वर, कोटेश्वर, कलङ्की लगायत फुटपाथ क्षेत्र में अवैध रुप में पार्किङ मोटरसाइकल तथा स्कुटर को नियन्त्रण में लेकर कारवाही किया है ।



नगर प्रहरी महाशाखा बग्गीखाना के प्रहरी नायब निरीक्षक श्यामप्रसाद तिमल्सेना ने बताया कि ‘नो पार्किङ’ और फुटपाथ में पार्किङ किया गया मोटरसाइकल तथा स्कुटर को नगरपालिका के गाडी में बग्गीखाना लाकर कार्यबाही किया गया है । उन्होंने कहा कि दैनिक ५० से ८० मोटरसाइकिल तथा स्कुटर को नियन्त्रण में लेकर कार्यबाही करते आया हुं ।



About Author

यह भी पढें   ढ़ोलाहिटी घटना के मुख्य आरोपियों को प्रहरी ने किया सार्वजनिक
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: