राजधानी में लगातार बम विस्फाेट की घटना के बाद गृहमंत्रालय की आकस्मिक बैठक
काठमाडौं–२६ मई
राजधानी क] विभिन्न स्थान में कई स्थान पर बम विस्फोट और बम मिलने के कारण गृहमन्त्रालय में सुरक्षा समिति का आकस्मिक बैठक बुलाया गया ।


बैठक में गृहमन्त्री रामबहादुर थापा बादल और देशभर की सुरक्षा व्यवस्था चुस्त बनाने का सुरक्षा निकाय काे निर्देशन दिया गया है ।
बैठक में बादल ने देशभर की सुरक्षा व्यवस्था कडा बनाने का निर्देशन दिया गया तथा घटना के प्रति दुख व्यक्त किया गया ।
रविबार राजधानी के सुकेधारा और अनामनगर में बम विस्फोट हाेने से ४ लाेगाें की मृत्यु हाे चुकी है लगनखेल, नागढुंगा आदि स्थान में बम विस्फोट हुआ है ।
घटना की जिम्मेवारी अब तक किसी ने नही ली है पर प्रहरी के अनुसार यन सभी घटनाओं में विपल्व समूह का हाथ हाेने की आशंका प्रहरी ने जताई है ।
