Fri. Apr 19th, 2024

सांसदों को बजट न देने के लिए दबाव !

काठमांडू, २७ मई । सत्तारुढ और प्रतिपक्षी दलों के कुछ नेताओं ने सांसदों को बजट वितरण न करने के लिए दबाव अभियान शुरु किया है । उन लोगों का कहना है कि शक्तिशाली स्थानीय तह निर्माण हो चुका है, ऐसी अवस्था में सांसदों के नाम में सिधे बजट वितरण करना ठीक नहीं है, इसीलिए सांसदों की तजबिज में वितरण होनेवाला रकम बंद होना चाहिए ।
नेताओं का कहना है कि इसतरह रकम वितरण करना संविधान की मर्म विपरित है । पूर्व प्रधानमन्त्री माधवकुमार नेपाल, डा. बाबुराम भट्टराई, पूर्व अर्थमन्त्री डा. रामशरण महत, पूर्वमन्त्री तथा कांग्रेस नेता गगन थापा और अधिकांश समानुपातिक सांसद् इस अभियान में हैं, जो सांसदों की तजबिज में रकम वितरण संबंधी नियम के विरुद्ध हैं । यह समाचार आज प्रकाशित कान्तिपुर दैनिक में है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: