Thu. Mar 28th, 2024

हरेक वार्ड में अस्पताल, स्कूल,और धर्मशाला बनेगा – प्रदेश सांसद मंजूर अंसारी 



रेयाज आलम , बीरगंज,जेष्ठ १४ मंगलवार  । प्रदेश न.२ के आर्थिक मामिला तथा योजना मंत्रालय द्वारा आए सशर्त अनुदान रकम के कार्यक्रम में शिलान्यास प्रदेश सांसद मा. अब्दुल रहीम उर्फ़ मंजूर अंसारी द्वारा किया गया। प्रदेश सरकार द्वारा सशर्त अनुदान रकम २५ लाख के कार्यक्रम का शिलान्यास किया गया। उक्त कार्यक्रम में शिलान्यास और नाला निर्माण कार्य का उद्घाटन किया गया। पर्सा  जिला के क्षेत्र न. ३ (क ) के अंतर्गत पड़ने वाले पोखरिया नगरपालिका वड़ा न. १० में शिलान्यास किया गया। सांसद मा.अब्दुल रहीम उर्फ़ मंजूर अंसारी ने कहा की आने वाले आर्थिक वर्ष में इस वड़ा में धर्मशाला, स्वास्थ्य भवन, और विद्यालय नहीं बने स्थानों पर अविलम्ब प्रदेश सरकार और संघीय सरकार से घोषणा करवाने का प्रतिबद्धता किया गया। उन्होंने कहा की एक भी वार्ड ऐसा नहीं होगा जिसमे दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक के लिए धर्मशाला नहीं हो, एक भी वार्ड ऐसा नहीं होगा जहां प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य चौकी नहीं हो, और एक भी वार्ड ऐसा नहीं होगा जहां बच्चो और बच्चियों के पढ़ने के लिए विद्यालय ना हो।
कार्यक्रम में वक्ताओं द्वारा सांसद मा.अब्दुल रहीम उर्फ़ मंजूर अंसारी द्वारा बिकास कार्य में प्रतिबद्धता, जनसम्पर्क में बने रहने के लिए प्रशंसा और शुक्रिया ऐडा किया गया। वक्ताओं ने कहा की प्रदेश सरकार के सिमित रकम मिलने के वावजूद प्रदेश सांसद मा. मंजूर अंसारी लोगो के दुःख-सुख में हमेशा शामिल रहते। कई लोग जो प्राकृतिक आपदा और दुर्घटना के शिकार हुए उनके अपने व्यक्तिगत प्रयाश से राहत उपलब्ध करते आ रहे है। शिलान्यास समारोह में प्रदेश सांसद मा.प्रलाद गिरी,पोखरिया नगरपालिका वड़ा न. १० के वड़ा अध्यक्ष सोनालाल साह, सुकदेव साहनी, सुजीत गिरी, राकेश यादव, खुर्शेद आलम समेत की सहभागिता रही।



About Author

यह भी पढें   56वीं वाहिनी एस. एस. बी. बथनाहा द्वारा काफी हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया होली का पर्व
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: