गुठी विधेयक के विरोध में उतरा जनशैलाव
१९ जून, काठमांडू | सरकार द्वारा लाया गया गुठी विधेयक के विरोध में आज बुधवार राजधानी में विशाल जनप्रदर्शन किया गया है

https://www.facebook.com/130800293662324/posts/2240961822646150/
विभिन्न नारा अंकित व्यानर तथा अपनी संस्कृति झलकने वाली झांकियों के साथ प्रदर्शन किया गया है । प्रदर्शनकारियों ने गुठी विधेयक के विरोध में सरकार और प्रधानमन्त्री ओली के विरुद्ध नाराबाजी किया है ।
गुठी विधेयक संयुक्त प्रतिरोध कार्यक्रम में माइतीघर मण्डला में खबरदारी सभा गुठी संघ संस्था के संबन्धित बरिष्ठ अगुवा द्वारा सम्बोधन किया जायेगा ।सभा में सहभागी गायक योगेश्वर आमात्य लगायत कुछ व्यक्तियों ने गुलाब का फूल लेकर सहभागी हुये थे ।