इटहरी के मेयर चौधरी के ऊपर कारवाही की तैयारी !
सुनसरी, २२ जून । पिछली बार चर्चा में रहे इटहरी उपमहानगरपालिका के मेयर द्वारिकालाल चौधरी के ऊपर कारवाही की तैयारी की गई है । नेपाल कम्युनिष्ट पार्टी (नेकपा) द्वारा उनके ऊपर कारवाही के लिए कल आइतबार पार्टी के भीतर विचार–विमर्श होने जा रही है । नेकपा के लिए सुनसरी जिला अध्यक्ष पम्पु मण्डल ने इसके संबंध में जानकारी दी है । समाचार स्रोत ने कहा है कि पार्टी की ओर से मेयर चौधरी के साथ स्पष्टिकरण लिया जा रहा है, अगर उपर्युक्त जवाफ ना मिलने पर उनके ऊपर कारवाही की जाएगी ।
स्मरणीय है, मेयर चौधरी पत्रकारों को दुव्र्यहार करने की आरोप में पिछली बार विवादित हैं । उक्त विवाद में उन्होंने माफी भी मांग ली थी । लेकिन तत्काल ही वह महिला संबंधी एक अभिव्यक्ति के कारण फिर विवाद में फंस गए हैं । इसी पृष्ठभूमि में जिला तह में उनके ऊपर कारवाही के लिए बहस होने लगा है ।