दादा ने किया पोती के साथ दुव्र्यवहार
२६ जून, ललितपुर । शराब के नशा में पोती के साथ दुव्र्यवहार करने पर ५१ वर्षीय दादा जी को प्रहरी ने हिरासत में लिया है ।
प्रहरी के अनुसार खुद के बेटा के ४ वर्षीय बेटी के साथ जबर्दस्ती करणी के आरोप में रौतहट जिला का चन्द्रनिगाहपुर १ का जो अभी ललितपुर जिला के टीकाथली में भाडे के घर में रह रहा है ५१ वर्षे दादा जी को पुलिस ने हिरासत में लिया है ।
आरोपी का बेटा और बहु अपने बच्चे को पिता के हिफाजत में छोड कर विदेश में रह रहा है ।
महानगरीय प्रहरी वृत सातदेबाटो का डीएसपी गौतम मिश्र ने जानकारी दिया कि पीडित पोती के अनुसार रात में अपने भैया के साथ सो रही बच्ची को उठाकर उसके साथ अप्राकृतिक मैथुन के साथ ही जबर्दस्ती करणी किया गया है ।
डीएसपी गौतम मिश्र ने जानकारी दिया कि यह बात पीडित ने अपनी फुआ को बताई जिस पर फुआ ने पुलिस में शिकायत दर्ज की जिसके आधार पर पुलिस ने बलात्कारी को ९ गते अषाढ हिरासत में लिया गया है ।
पीडित का उपचार थपाथली के प्रसुतिगृह में हो रहा है । बलात्कारी के ऊपर अनुसन्धान जारी है । प्रहरी ने दोनों पीडक तथा पीडित का नाम गोप्य रखा है |