हमारी पार्टी २५ वर्ष तक सरकार चलायेगी : नेता देवेन्द्र पौडेल
५ जुलाई, काठमांडू । नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (नेकपा) का नेता देवेन्द्र पौडेल ने दाबे के साथ कहा कि हमारी पार्टी सिर्फ ५ वर्ष ही नहीं २५ वर्ष तक सरकार चलायेगी ।
समाजवादी पार्टी के नेताओं देवेन्द्र पराजुली, कल्पना धमला, मनु हुमागाई के साथ साथ अन्य नेताओं को नेकपा में प्रवेश के कार्यक्रम में सहभागी पौडेल ने दाबे के साथ बार बार कहा कि हमारी पार्टी २५ वर्ष तक सरकार चलायेगी । कतिपय ने नेकपा के सरकार ५ वर्ष बाद नहीं टिकेगी बोल रहे हैं पर पौडेल ने दाबे के साथ कहा कि हमारी सरकार २५ वर्ष तक टिकेगी । वे कह रहे हैं कि २५ वर्ष तक बामपन्थी के बाहेक और कोई सरकार नहीं चला सकता है ।



